हम शिक्षकों के लिए हर बच्चा ईश्वर का अनुपम भेंट हैं | हर बच्चा हमारे देश और
समस्त विश्व की उज्जवल भविष्य की आस हैं| बच्चे गुणों का खज़ाना हैं जिन्हें ढूँढने
के लिए पारखी नज़र का होना अतिआवश्यक हैं| बच्चों में सुप्त प्रतिभाओं को जागृत
करना और उन्हें निरंतर उत्कृष्ट बनाए रखना शिक्षकों का परम कर्त्तव्य हैं|
केंद्रीय विद्यालय संगठन की दूरदर्शिता ने हमेशा से ही बच्चों के बहुमुखी विकास के
लिए अनेकों कार्यक्रमों का आयोजन किया हैं | प्रतिवर्ष हर विद्यालय अपने छात्रों
की प्रतिभा का विकास करने हेतु एक रूपरेखा की रचना करते हैं जिसमें कविता वाचन,
कथा वाचन, पुष्प सज्जा, लघु नाटिका, चित्रकारी, समूह गान इत्यादि शामिल हैं | खेल
कूद में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए विद्यालय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं का
आयोजन किया जाता है| बच्चों की प्रतिभा
प्रदर्शनी के लिए असीम अवसर दिए जाते हैं और उपयुक्त विधि से अलंकृत भी किया जाताहै |
Click here for photos
Children's Creations
Click here for photos
Children's Creations
My School Promise
Each day I ‘ll do my best,
And I won’t do any less.
My work will always please
me,
And I won’t accept a mess.
I’ll colour very carefully,
My writing will be neat.
And I will not be happy,
Till my papers are
complete.
I’ll always do my homework,
And try my best in every
test.
I won’t forget my promise ,
To do my very best.
-Dishita Sharma , III A, KV DRDO.
Respect Your Country
Respect your country,
As you are now breathing in
free air.
Respect your country ,
As many gave up their lives
for it.
Respect your country,
For it has given you so
much.
Respect your country,
For its your motherland.
More than respecting ,
Love it.
-Revathi Ramanand, V D , KV
DRDO.
Nature
Look at the nature,
It looks like a picture.
Green plants, blue sky,
And the shining sun high.
The birds are singing,
The flowers are blooming.
The wind is blowing,
And the leaves are falling.
The colourful insects are buzzing around,
Oh! I can’t count them at all.
The beautiful nature,
The colourful creatures….
-Mayukha S , V D, KV DRDO.
A Little Seed
A little seed for me to
sow,
A little soil to make it
grow.
A little hole, a little
pat,
A little wish and that is
that,
A little sun, a little
shower,
A little while –
And then, a flower!
-Mahi Singhal, III A, KV DRDO
मेरी नानी
मेरी नानी ,
सबसे प्यारी मेरी नानी।
मुझे करती है बहुत प्यार,
मेरी नानी,
मेरी नानी।
प्यारी सबसे मेरी नानी,
ले जाती हमें सही रास्ते पे,
दिलवाती हमें जो हमें चाहिए,
करती है हमें, बहुत प्यार,
सबसे प्यारी मेरी नानी।
-गरिमा, चौथी स, के. वी. डी. आर. डी. ओ.
लेगो
एक खिलौना लेगो अनोखा,
हैये बहुत अनदेखा।
इसकी ईंटें लाल, पीली,
काली, हरी, सफ़ेद, नीली।
आकार इसके गोल, त्रिकोण,
आयत, वर्ग, षट्कोण, चौकोण।
थोडी ईंटें छोटी- छोटी,
बाकी ईंटें लम्बी मोटी।
बच्चे किताबें छोड- छाडकर,
ईंटेंरंग- बिरंगी जोड-जाडकर।
कोई बनाता जहाज़, हेलीकाप्टर,
पेड, घर,
बाकी बनाते हवाई जहाज़, ट्रक, कार।
-वरुण मांडोखोत, पाँचवीं अ, के.वी.डी.आर.डी.ओ